
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर जिले के कृषि विज्ञान केंद्र अधौरा में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें धान की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को विभिन्न तकनीकों की जानकारी दी गई और साथ ही में कहा गया कि रासायनिक खाद का उपयोग कम करें और जहां तक हो सके जैविक खाद का उपयोग ज्यादा करें किसानों को यह भी बतलाया गया कि खेतों में पराली न जलाएं जिसके कारण खेत के उर्वरक शक्तियां छीन हो जाती हैं अधौरा प्रखंड के विभिन्न गांव से लोग किसान उपस्थित हुए थे
Related Articles
- कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025
- पेंशनर्स की लंबित मागों के सम्बंध में ज्ञापन08/08/2025

URL Copied