
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ शुक्रवार 3/5/2024 मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मोहनिया में इंडिया गठबंधन के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जिले के हर प्रखंड हर गांव से कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें कहा गया कि अगर रोजगार चाहिए और महंगाई से निजात हासिल करना है तो सत्ता परिवर्तन जरूरी है जब तक सत्ता परिवर्तन नहीं होगा देश के हालात नही सुधरने वाले हम लोगों को यह अवसर मिला है तो कामयाबी तक पहुंचाने का काम हम सभी का है हम लोग सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाई मनोज राम को जीताकर संसद में भेजने का कार्य करें भाई मनोज राम ने कहा की हमारे साथ हर समुदाय और हर जाती का समर्थन है जन्ता मंहगाई और बेरोज़गारी से परेशान हैं जिसके कारण सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है