A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेइन्दौरमध्यप्रदेश
इंदौर में प्रस्तावित फुटवियर क्लस्टर के क्रियान्वयन हेतु भेटवार्ता ।

लोकेशन इंदौर
दिनांक : 26 फरवरी 2024
एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष श्री योगेश मेहता जी के नेतृत्व में इंदौर में प्रस्तावित फुटवियर क्लस्टर के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लि. की कार्यपालन निदेशक श्रीमती सपना अनुराग जैन जी से भेट की और फुटवियर क्लस्टर विषयक विस्तृत चर्चा की। एसोसिएशन की ओर से कार्यपालन निदेशक का स्वागत भी किया गया। आपने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही प्रस्तावित कार्ययोजना का अध्ययन कर क्रियान्वयन संबंधित आगे की कार्यवाही करेगी। भेटवार्ता में फुटवियर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गिरीश पंजाबी, एआयएमपी के मानद सचिव श्री तरूण व्यास, कोषाध्यक्ष श्री अनील पालीवाल एवं इंडियन प्लास्टपेक फोरम के अध्यक्ष श्री सचिन बंसल उपस्थित थे।