A2Z सभी खबर सभी जिले कीदौसाराजस्थान

राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण संरक्षण , एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

रिपोर्टर: दीपक शर्मा बामनवास

दौसा/लालसोट
लालसोट उपखण्ड के अजबपुरा गाँव मे राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण संरक्षण – एक पौधा माँ के नाम अभियान के तहत दुर्गारामेश्वर मानव एवं पशुपक्षी सेवा संस्थान अजबपुरा के तत्वाधान मे ग्रामीणों द्वारा कृपासागर महादेव मंदिर परिसर मे सेमल का पौधा लगा कर वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया गया l संस्थान प्रवक्ता एवं दाधीच ब्राह्मण समाज दौसा के जिलाध्यक्ष महेश दाधीच अजबपुरा ने बताया की वृक्षारोपण करना पुनीत कार्य है l वृक्ष हमारे जीवन दाता है, इसलिए वृक्षारोपण का महत्व हमारे जीवन मे ओर भी बढ़ जाता है l हमारी भारतीय संस्कृति मे पौधों का बड़ा स्थान है यथा – पीपल, बरगद, गूलर, पारिजात, शमी, अर्जुन, कल्पवृक्ष, सेमल, पलास, नीम, अशोक, कदम्ब आदि के पौधे नवगृह, वास्तु व आयुर्वेद मे अपना विशेष स्थान रखते है l इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की व्यक्तिगत महती जिम्मेदारी बनती हैकि जगह कि उपलब्धतानुसार अपने जीवन मे एक पौधा अवश्य लगाकर,उसका संरक्षण भी करे l संस्थान द्वारा हरियालों राजस्थान अभियान के तहत निशुल्क 251 पौधों का रोपण व वितरण करने का लक्ष्य तय किया है l कोई भी परिवार अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक पौधा बेटी के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण करना चाहे तो उन्हें संस्थान द्वारा वर्षपर्यंत निशुल्क पौधे उपलब्ध रवाये जायेंगे l वृक्षारोपण अभियान मे महेश दाधीच, सुरेश चंद, कैलाश प्रसाद पार्वती दाधीच, मधु आदि ग्रामीण उपस्तिथि रहे l

 

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!