A2Z सभी खबर सभी जिले की

डीएम की अध्यक्षता में बेसिक एवं समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ न्यूज़

डीएम की अध्यक्षता में बेसिक एवं समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

निर्माण कार्याें में रूचि  लेने पर बीडीओ गोंडा के वेतन आहरण पर लगाई रोक

आरटीई के तहत जिले में अब तक 3618 बच्चों को निजी विद्यालयों में दिलाया गया प्रवेश

Related Articles

शिक्षा की गुणवत्ता और समावेशिता पर ज़ोर, ’’एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित  रहे’’

जिलाधिकारी संजीव रंजन

अलीगढ़ 22 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बेसिक एवं समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने दो टूक कहा कि “एक भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहने पाए।” उन्होंने समस्त अधिकारियों से समन्वय कर लक्ष्य आधारित कार्य करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को बच्चों के हित को सर्वाेपरि रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु सजगता और संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें 15 अगस्त तक हर हाल में पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत प्रवेश से वंचित बच्चों के संबंध में निजी विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए विधिक कार्यवाही की जाए। बीएसए द्वारा जानकारी दी गई कि गत वर्ष 3200 बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया था। नामांकन की स्थिति में सुधार हुआ है, परंतु और प्रयासों की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि चालू सत्र के दौरान आरटीई के तहत अब  तक 3618 नये विद्यार्थियों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया है।

नवीन नामांकन एवं प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में बताया गया कि अब तक 192643 का पंजीकरण किया गया है, जो विगत वर्ष के सापेक्ष 94.2 है। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहने पाए। समर्थ ऐप पर दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा के दौरान गोंडा, इगलास, बिजौली और चंडौस की प्रगति असंतोषजनक पाई गई। बीएसए ने बताया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैम्प आयोजन के सबंध में सीएमओ को पत्र भेजा गया है। निपुण मिशन के अंतर्गत अभी भी 17 एआरपी का चयन लंबित है। डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी कि चयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। नवीन विद्यालय भवनों के निर्माण में जलभराव की समस्या से बचाव को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। खण्ड विकास अधिकारी गोंडा का वेतन रोके जाने की कार्यवाही करते हुए डीएम ने व्यक्तिगत रुचि लेकर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को कहा।

विद्यालयों के विलय के बाद बाल वाटिकाओं के प्रभावी संचालन और नवाचार को प्राथमिकता देने के निर्देश डीपीओ को दिए गए। डीएम ने कहा कि निपुण भारत मिशन टीम को और अधिक सक्रिय एवं परिणामोन्मुख कार्य करना होगा। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में सामने आया कि बिजौली और शाहजमाल क्षेत्रों के कई स्कूली बच्चों के स्टूल सैंपल में कृमि के अंडे पाए गए। इस पर सीएमओ ने सुझाव दिया कि डिवर्मिंग डे पर ऐल्वेंडजोल की गोलियां विशेष सतर्कता के साथ दी जाएं। साथ ही गांवों में 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में शिक्षकों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। नवीन शैक्षिक सत्र में डीबीटी की तैयारियों के संबंध में निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द आधार ऑथटिकेशन का कार्य पूर्ण किया जाए

Back to top button
error: Content is protected !!