A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुख्यमंत्री ने 160 नई बसों को दिखाई हरी झंडी

प्रदेश को सुगम यातायात की मिली सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर के अमर जवान ज्योति से आरएसआरटीसी की 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों के फ्लैग ऑफ के साथ ही जयपुर से काठगोदाम (कैंचीधाम उत्तराखण्ड) के लिए सुपर लग्जरी बस का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के लिए सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं आधुनिक यातायात सुविधा के विस्तार के साथ प्रदेश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर हो रहा है।

160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें प्रदेश के 12 विभिन्न बस डिपो वैशाली नगर, विद्याधर नगर, शाहपुरा, जयपुर, हिण्डौन, दौसा, अजमेर, अजयमेरू, कोटपूतली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा को उपलब्ध कराई गई हैं।

Related Articles

मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा क्रय की गई इन नवीन बसों का विधिवत रूप से पूजन किया और बसों का अवलोकन करते हुए सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह और अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!