
कटनी कलेक्टर श्री अभी प्रसाद द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार शनिवार की शाम खाद्य सुरक्षा अधिकारी देव की सोनवानी जी ने मिलावट मुक्ति अभियान के अंतर्गत बीकानेर मिष्ठान भंडार अहमदनगर कुठला स्थित संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया जिसमें अत्यधिक गंदगी युक्त मिष्ठानों का निर्माण फिरीजर में जंग अस्वच्छ बदवूवुक्त मावा रखा, जिसका उपयोग मिठाई बनाने के कार्य में एवं संग्रह वो बिक्रय करते पाया गया जिसका संदेह के आधार पर जांच हेतु सिंपल लिया जाकर खाद्य सुरक्षा परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा साथ ही बीकानेर मिष्ठान भंडार अहमदनगर कुठला के विरुद्ध अधीनस्थ कुठला थाना में धारा 269 भा,द,वि, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम
धारा 56 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट