A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

एचटीपीएस कालोनी दर्री में चोरी के आरोप में 3 व्यक्ति गिरफ्तार, लगभग 6 लाख का सामान जब्त

कोरबा। जिले के एचटीपीएस कालोनी दर्री में चोरी के आरोप में पुलिस ने 3 व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख का सामान जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार एचटीपीएस कालोनी दर्री में लगभग 6 लाख की चोरी के मामले में दर्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में 3 काठी आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की 17 फरवरी को एचटीपीएस कालोनी के रहने वाले प्रदीप लाठिया नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सम्पूर्ण परिवार निजी कार्य हेतु 11 फरवरी से रायपुर गये हुए थे इस बीच 15 फरवरी को फोन से पड़ोसियों ने खबर दी कि उनके घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। वापस घर आकर देखा तो पाया कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण जिसमे 05 जोड़ी चांदी पायल, 10 चांदी का सिक्का, 02 नग सोने की अंगूठी, 06 नग सोने की फुल्ली, 06 जोड़ी सोने का टॉप्स, 06 नग सोने का गेहू दाना, 01 नग सोने का सिक्का सहित अन्य आभूषण, घरेलू सामान एवं नकद गायब है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर पतासाजी की जा रही थी। तभी मुखबीर से सूचना मिली के अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला के रहने वाले कुछ युवक अपने पास विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी का आभूषण रखे है और उसकी बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है।
सूचना पर उक्त कथित आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने प्रदीप लाठिया के मकान में रात्रि में घर घुसकर सोने-चांदी के आभूषण एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया।

ये समान हुआ बरामद

पुलिस ने कथित आरोपियों के कब्जे से लगभग 6 लाख रूपये कीमती के सवा किलो चांदी के आभूषण, 02 तोला सोने के आभूषण, 01 वेल्डिंग मशीन, 01 DSLR कैमरा, 01 वेट मशीन, 01 म्यूजिक सिस्टम, 01 हेयर ड्रायर, 01 आयरन प्रेस, 01 बीपी/बुखार चेक मशीन, प्लायर, 02 हाथ घड़ी, 03 जोड़ी जूते-चप्पल एवं साबून, सोडा को जप्त किया। उक्त कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि भेवनदार चेलसे, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेंद्र राजवाडे, देवाशीष देवांगन, सुरेश मरावी, रामलाल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!