
बरमंडल – जियो और जीने के संदेश से मानवमात्र में एकता , अहिंसा की भावना के प्रसारक जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव बरमंडल में सौधर्म वृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया गया। लाबरिया दसाई मार्ग स्थित जिनालय से नगर में भगवान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात शोभायात्रा के पुनः जिनालय पहुंचने के पश्चात महाआरती कर महाप्रसादी बांटी गई। इस दौरान समाज के जयप्रकाश बाफना , सुरेशचंद्र जैन , अशोककुमार बाफना , प्रकाशचंद्र लोढ़ा , समीरमल जैन , पंकज भंसाली , दिनेश डोसी , आशीष जैन , दीपक जैन , भंवरलाल जैन , पारस जैन सहित बड़ी संख्या में महिलाएं समाजजन मौजूद थे।