
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
भागवत कथा का हुआ समापन ,भंडारा आज
कामा कस्वे के गॉंव कनवाड़ी चामुंडा माता मंदिर में चल रही भागवत कथा का समापन मंगलवार को कोकल की कथा मैं कन्हैया रूक्मणी विवाह की कथा व सुदामा चरित्र की कथा सुनाई गयी कथा वाचक बृजकिशोर ठाकुर महाराज के श्रीमुख से ये कथा सुन श्रदालु भक्त विभोर हो गए ! राधे राधे जय जय श्री राधे कर भक्त अपने आप को इस जीवन के सुख की प्राप्ति करने लगे ! कहाँ बच्चा कहाँ महिला पुरूष भी बड़ी संख्या में भाव विभोर हो गए ! आज कथा के समापन पर चामुंडा माता मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन रखा गया है !