
*आगरा चुनावी अपडेट*
*आगरा और फतेहपुर सीकरी में सात मई को चुनाव होना है*। ऐसे में रविवार को प्रचार का अंतिम दिन है। प्रचार खत्म होने से पहले प्रत्याशियों ने पूरी ताकत लगा दी है। आगरा लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रोड शो करेंगे। वहीं, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के समर्थन में सचिन पायलट सभा करेंगे। वहीं, बसपा प्रत्याशी भी रोड शो कर रही हैं।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर 7 मई को मतदान होने हैं। जिसमें आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, संभल, हाथरस, बदायूं, आंवला और बरेली लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी लोकसभा सीटों पर कुल 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। यहां चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आगरा में भाजपा प्रत्याशी प्रो. एसपी सिंह बघेल के समर्थन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रोड शो करेंगे। इसके अलावा वो फतेहपुर सीकरी में राजकुमार चाहर के समर्थन में डौकी क्षेत्र में जनसभा करेंगे। बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही भी रोड शो कर रही हैं। फतेहपुर सीकरी में रामनाथ सिकररवार के समर्थन में सचिन पायलट सभा करेंगे। निर्दलीय उम्मीदवार रामेश्वर चौधरी के समर्थन में भाजपा विधायक बाबूलाल सभा करेंगे।
मतदान स्थल पर स्मार्ट फोन रहेगा बैन मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक रहेगी। पीठासीन अधिकारी अपने फोन को साइलेंट मोड में ले जा सकेंगे और आवश्यकता पड़ने या आपात स्थिति में केवल सेक्टर अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और पर्यवेक्षकों के साथ बात करने के लिए उपयोग कर सकेंगे।