


अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा नवीन अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण कार्यों पर बड़ी कार्यवाही हुई
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता 9783029649
भरतपुर – भरतपुर विकास प्राधिकरण भरतपुर के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा प्राधिकरण के परिधि क्षेत्र में आने वाले एनएच 21 आगरा रोड पर किए जा रहे नवीन अवैध प्लॉटिंग एवं निर्माण कार्यों पर बड़ी कार्रवाई की गई। दस्ते ने शनिवार को ग्राम नगला चांदमारी, नगला गोपाल, बरसो, घसोला, नगला बरताई, नौंह एवं बहनेरा क्षेत्र में जेसीबी मशीनों की सहायता से अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों एवं निर्माणों को ध्वस्त किया। अभियान के दौरान मौके पर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी एवं समझाइश दी गई कि वे नियमानुसार भू-उपयोग परिवर्तन कराकर लेआउट अनुमोदित करवाएं। प्राधिकरण प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना स्वीकृति एवं अनुमोदन के किए जा रहे किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण अथवा प्लॉटिंग पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। भरतपुर विकास प्राधिकरण की निर्धारित कार्य योजना के अंतर्गत इस प्रकार के अतिक्रमणों एवं अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी। अभियान के दौरान मौका मजिस्ट्रेट अजय पारीक, तहसीलदार भरतपुर के साथ प्राधिकरण के तहसीलदार मनीष कुमार मीना एवं मुकेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता, भू-अभियंता निरीक्षक एवं पटवारीगण मौके पर उपस्थित रहे और प्रशासनिक समन्वय से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया।