

हार्डकोर अपराधी विजयपाल को अवैध पिस्टल उपलब्ध कराने वाले को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता 9783029649
भरतपुर – सेवर थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी विजयपाल को अवैध पिस्टल उपलब्ध कराने वाले आरोपी जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू मीना को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सतीश भारद्वाज ने बताया कि, 29 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर सूर्यासिटी गेट के पास से पुलिस ने बदमाश विजयपाल पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरो निवासी नगला खंगर, थाना कुम्हेर, जिला डीग को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में विजयपाल ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र दान सिंह मीना निवासी खेड़ा कारौली, थाना कुम्हेर, जिला डीग से खरीदा था। इसी आधार पर पुलिस ने 31 अक्टूबर को जीतू को गिरफ्तार कर लिया। उससे अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।
