मां बेटी के डबल मर्डर मामले का 5 माह बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो पाया है। पुलिस अब तक इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में नाकाम रही है। इस मामले में मृतक के भाई संतोष तिवारी ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दरअसल पटखौली थाना के नारायणपुर वार्ड 5 स्थित बगीचा टोला में 16 जनवरी 2024 को मां बेटी की हत्या कर घर में जलाया गया था । इस मामले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त भी बनाया गया था । इसके साथ पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही थी । इधर इस मामले में SIT टीम का भी गठन किया गया था । लेकिन अब तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है ।
इस मामले में मृतका के भाई संतोष तिवारी ने एसपी को आवेदन दिया है । दिए गए आवेदन में बताया कि जनवरी माह में उनकी बहन शोभा तिवारी और भांजी खुशबू कुमारी की हत्या कर दी गई थी । 5 महीने गुजर जाने के बावजूद पुलिस हत्यारों का पता लगाने में असफल रही है । संतोष तिवारी ने पटखौली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है ।
आंदोलन की चेतावनी
संतोष तिवारी ने अपने आवेदन में स्पष्ट किया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है, तो पूरा परिवार आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा । गौरतलब है कि इस मामले में जनवरी माह में घटी इस दर्दनाक घटना के बाद से मृतकों के परिवार ने न्याय की प्रतीक्षा में लगातार प्रयास किए हैं । अब उनकी उम्मीदें पुलिस की तुरंत कार्रवाई पर टिकी है, ताकि दोषियों को शीघ्र पकड़ा जा सके और मृतकों को न्याय मिल सके ।