A2Z सभी खबर सभी जिले की

नगर पंचायत जट्टारी की बदलती सूरत

लोकेशन जटटारी
अमित गोयल भारत नेशन की रिपोर्ट
9720317911

नगर पंचायत जट्टारी की बदलती सूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन विकास को थमने नहीं दिया जायेगा आदर्श नगर पंचायत जटटारी मै
………..
#आदर्श नगर_पंचायत जट्टारी के #वार्ड नं 08 रेवाड़ीयन तालाब में सीसी #सड़क नाली निर्माण का कार्य का शुभारंभ हो चुका है । जिसका आज स्वयं मौके पर पहुंच कर चेयरमैन प्रदीप बंसल ने निरीक्षण किया जिसमें फीता डालकर सीसी रोड की गहराइयों मापी ।निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु समय समय पर निरीक्षण किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता से कोई भी समझौता न हो।वही चेयरमैन प्रदीप बंशल ने पत्रकारों से कहा भाजपा के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के विजन को तेजी से आगे बढाया जायेगा जनता के बीच मै रहकर जनता की सेवा करने का जो अवसर मिला है उसे हर समय जनता के लिए करता रहूगा

Back to top button
error: Content is protected !!