

जनाना अस्पताल पार्किंग के कर्मचारी निकले लुटेरे..5 को किया गिरफ्तार
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता 9783029649
भरतपुर – भरतपुर शहर के जनाना अस्पताल की पार्किंग में काम करने वाले 5 लुटेरे बदमाशों को मथुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस द्वारा बापर्दा गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी व्यापारियों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे। जो व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर घर जाते थे, उनको ये बदमाश अपना निशाना बनाते हैं। आरोपी पार्किंग स्टैंड में एकत्रित होकर वारदात की योजना बनाते थे और अपनी पहचान छुपाने के लिए बिना नंबर के वाहनों का उपयोग घटना में करते थे। घटना के बाद अपने वाहनों को जनाना अस्पताल की पार्किंग में छुपा देते थे। आरोपी वारदात अंजाम देने से पहले रूट को अच्छे से खंगालते थे। जिससे वह सीसीटीवी कैमरों में न आ सकें। अगर समय रहते इन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तो 1 या 2 दिन में शहर के एक ज्वेलर को निशाना बनाकर लूट की वारदात करने वाले थे। एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 1 अक्टूबर को जवाहर नगर में एक व्यापारी से लूट के असफल प्रयास के दौरान आरोपियों ने फायरिंग की थी। अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी का पीछा करके उसको लूटने की कोशिश की और, व्यापारी पर फायरिंग भी की थी। हालांकि व्यापारी के गोली नहीं लगी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। गुरुवार, 30 अक्टूबर को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर लोहागढ़ स्टेडियम के पास डकैती की योजना बनाते हुए पांचों बदमाशों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान जगत सिंह निवासी गिरसे थाना डीग सदर, हरेंद्र निवासी पेंघोर थाना कुम्हेर जिला डीग, प्रशांत निवासी गिरसे थाना डीग सदर, नितिन निवासी नेवाडा थाना हलैना, रोहित निवासी आनंद नगर थाना कोतवाली के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 2 देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, 1 खाली कारतूस और 2 बाइक बरामद की गई हैं। पूछताछ में सामने आया कि 1 अक्टूबर को इन्हीं ने जवाहर नगर में किराना व्यापारी को लूटने की कोशिश की थी। पूछताछ में आरोपियों ने 20 अक्टूबर को पेंघोर निवासी किराना व्यापारी के साथ लूट, करीब 1 महीने पूर्व कुम्हेर अनाज मंडी के व्यापारी के साथ लूट और कुम्हेर में ही जोधपुर मिष्ठान भंडार के पास व्यापारी के साथ लूट की वारदात करना कबूला है। जिन हथियारों से आरोपी घटना को अंजाम देते थे, उन्हें भी बरामद किया गया है। आरोपी 1-2 दिन बाद भरतपुर शहर के एक बड़े ज्वेलर को भी अपना निशाना बनाने वाले थे। आरोपियों ने अवैध हथियार, विशाल उर्फ ब्रह्मानंद निवासी फुलवारा से लिए थे, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है, जिनसे अन्य घटना खुलने की भी संभावना है।