
वन्दे भारत न्यूज़_ रवि कुमार की रिपोर्ट_ कोठीभार थाना क्षेत्र के दुर्गवलिया पुल के पास अनियंत्रित बाइक पोल से टकराये जिस पर सवार तीन लोग थे जिसमें एक कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है कुशीनगर जिले के थाना नेबुआ नौरगियां ग्राम सभा छावनी टोला निवासी भोला 21 वर्ष अपने गाँव के ही मिथुन उम्र 22 वर्ष रोहित उम्र 24 वर्ष के साथ ही निचलौल के ग्राम सभा धमऊर बारात जा रहा था वही संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक संतेन्द्र राय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दिया गया है स्व को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मृतक के पिता गणेश ने बताया कि भोला बंगलोर में रहकर फर्नीचर काम करता कुछ दिन पहले ही चचेरे भाई कि शादी में सामिल होने के लिए आया था और बारात जाते समय यह हादसा हो गया |