सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग करें बस मालिक :पश्चमी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी। समय पर बसों की उपलब्धता कराएं सुनिश्चित।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चत करने हेतु इस जिले में परिचालित बस के मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बस के मालिक/मैनेजर/प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

बेतिया:- बिहार:- से सोहराब हुसैन कि रिपोर्ट
08/04/2024
सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में सहयोग करें बस मालिक :पश्चमी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी।समय पर बसों की उपलब्धता कराएं सुनिश्चित।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बस मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में आज लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफलतापूर्वक संचालन के लिए बसों की उपलब्धता सुनिश्चत करने हेतु इस जिले में परिचालित बस के मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बस के मालिक/मैनेजर/प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि जिले में 25 मई को मतदान है। उक्त कार्य में इस जिला में बड़ी संख्या में बसों की आवश्यकता है। सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में बस मालिक सहयोग करें। समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में रजिस्टर्ड बसें जिले में ही रहे, संभव हो तो अन्य जिले में रजिस्टर्ड बसों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराएं।
बैठक में बारी-बारी से बस मालिकों द्वारा बस की संख्या और सिटिंग क्षमता, बस का परिचालन आरम्भ तथा गंतव्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई। बस मालिकों द्वारा सुझाव भी दिये गए तथा कुछेक समस्याओं से जिला निर्वाचन पदाधिकारी को अवगत कराया गया।
बस मालिकों ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आश्वस्त किया कि जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने में बस मालिक पूर्ण सहयोग करेंगे। समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर अन्य जिलों में परिचालित बसों की भी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बस मालिकों की समस्या को गंभीरता से सुना और नियमानुकूल समाधान कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले वाहनों का भुगतान समय पर निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दर पर पूर्ण पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा।
इस अवसर पर श्री अनिल कुमार सिन्हा, वरीय पदाधिकारी, परिवहन कोषांग, श्री ललन प्रसाद, नोडल पदाधिकारी, परिवहन कोषांग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।