A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

मेन रोड पर भरा पानी जिम्मेदार कुम्भकर्णी नीद में जनता हो रही दुर्घटना में घायल फिसल कर गिर रहे लोग

थोड़ी बूंदे क्या गिरी सफाई की खुल गई पोल गन्दे पानी मे गिर रहे लोग जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

संसारपुर खीरी

Related Articles

एन एच 730 मेन रोड से निकली हुई रोड जो संसारपुर से बांकेगंज होते हुए कुकरा तक जाती है यह रोड संसारपुर में एन एच 730 से कटी हुई है और जैसे ही वहां से मुड़ते हैं इस पर बहुत सारा गंदा पानी जो नालियों से निकला हुआ है पहले ही बरसात में चंद बूंदों के साथ सड़क पर भरा हुआ है जिसमें राहगीरों का निकलना बहुत ही मुश्किल हो रहा बहुत से राहगीर फिसल कर गिर रहे हैं चुटहिल हो रहे हैं घायल हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदार शुद्ध लेने की नहीं सोच रहे हैं साफ-सफाई के नाम पर जब मेन रोड का यह हाल है तो और जगह का क्या हाल होगा हालत बहुत खराब है गंदगी इतनी है कि किसी भी समय यहां पर महामारी फैल सकती है और स्वास्थ्य पर को प्रभाव पड़ सकता है स्वास्थ्य को शुद्ध रखने के लिए साफ सफाई पर बल देना अति आवश्यक है और यह ध्यान जिम्मेदार लोग बिल्कुल भी नहीं दे रहे मुख्य मार्ग पर नालियों का पानी होना यह दर्शाता है की जिम्मेदार इस रास्ते से निकलकर आते हैं और देखकर के भी अनदेखा करते हुए जा रहे मैं अपनी ओर से जिम्मेदारों से यह उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्दी समस्या का निराकरण करेंगे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!