
पतंजलि योगपीठ में उपचार का झांसा देकर 94 हजार रुपए की Online पर नंबर सर्च करना पड़ा भारी पंडित ने एसपी से की शिकायत….
उज्जैन:पतंजलि योगपीठ में उपचार कराने के लिये पंडित ने गूगल पर नंबर सर्च किया और उस नंबर पर संपर्क कर संबंधित व्यक्ति को दो बार में ऑनलाइन 94 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन काम नहीं हुआ तो पंडित ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत की जिसकी जांच के बाद महाकाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि सत्येन्द्र कुमार दुबे पिता मुरारीलाल 30 वर्ष निवासी रामघाट मार्ग कहारवाड़ी पंडिताई करता है। 7 जनवरी को उसने पतंजलि योगपीठ में उपचार कराने हेतु गूगल पर वहां का संपर्क नंबर सर्च किया और गूगल पर मिले नंबर पर फोन लगाकर संबंधित व्यक्ति से बातचीत की।
उक्त व्यक्ति ने सत्येन्द्र दुबे को बातों में उलझाया और अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन 49 हजार फिर 45 हजार रुपये डलवा लिए । जब सत्येन्द्र का काम नहीं हुआ तो उसे शंका हुई और उसने संबंधित मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की जानकारी निकाली तो पता चला कि वह बैंक अकाउंट मसोर खुर्द ललितपुर आनंद पटेल नामक व्यक्ति के नाम से है। उसने आनंद पटेल से बार-बार संपर्क का प्रयास किया लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद था। सत्येन्द्र ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया जिसकी जांच महाकाल थाना पुलिस ने करने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज किया है।