A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिदेशनई दिल्लीबिहारसीवान

बिजली के चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख

ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम की लापरवाही से फसलें जली हैं

 

सीवान: सीवान सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव में बिजली के तारों से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से गेहूं फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई।जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव में बिजली के हाईटेंशन तार से गिरी चिंगारी से की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सुता मिल उपकेंद्र से जमसिकरी गांव के लिए विद्युत आपूर्ति होती है। गुरूवार को गांव हाईटेंशन तार से बिना इंसुलेटर के बिजली प्रवाहित हो रही थी। हवा चलने की वजह से तार विद्युत पोल से टकरा गया और उससे निकली चिंगारी ने नीचे खेत में गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया। गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेत से उठ रही आग की लपटों को देखकर ग्रामीण लाठी-डंडे और बाल्टी लेकर दौड़े। घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली निगम की लापरवाही से फसलें जली हैं।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!