
चारपाई पर सो रही थीं प्रधानाध्यापक बीएसए ने नींद से जगाया
मथुरा । बीएसए के निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक रिचा नेहरा चारपाई डालकर सो रही थीं । बीएसए ने प्रधानाध्यापक को नींद से जगाया तो उनके होश उड़ गए । 22 स्कूलों के निरीक्षण के बाद बीएसए ने 12 से ज्यादा शिक्षकों को नोटिस जारी किया है । बीते बृहस्पतिवार को सुबह स्कूल में मौजूद चार बच्चे खेल रहे थे । प्रधानाध्यापक मजे से चारपाई पर सो रही थीं । सब कुछ सामान्य था , तभी बीएसए निरीक्षण करने के लिए प्राथमिक विद्यालय प्रहलाद गढ़ी पहुंच गए ।