A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

टायर फटने से ईको कार पलटी , पति - पत्नी घायल

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ टायर फटने से ईको कार पलटी , पति – पत्नी घायल

ईको कार से परिवार के सदस्य खैर के गांव अरनी रहे थे । ईको का अचानक टायर फट गया । कार खंती में पलट गई । हादसे में पति – पत्नी घायल हो गए । थाना इगलास के गांव गिंदौरा निवासी ऋषि कुमार ने बताया कि खैर के गांव अरनी में उनकी बहिन रहती है । उनके बहनोई की तबियत खराब होने पर वह और उनके पिता बेनामी सिंह पुत्र होतीलाल , उनकी मां बुद्धो देवी , भाभी व दो छोटे बच्चे ईको कार से जा रहे थे । गोरई – गोंडा मार्ग पर गांव पाइन्दापुर बम्बा के पास चलती हुई गाड़ी का टायर अचानक फट गया । टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार को ऋषि कुमार ने संभालने का प्रयास किया , परन्तु इतनी देर में कार सड़क किनारे खंती में पलट गई । कार पलटते ही सवारियों में चीख – पुकार मच गई । राहगीर मौके पर रुक गए और सवारियों को बाहर निकाल लिया । हादसे में बेनामी सिंह व बुद्धो देवी के हाथ व कान में चोटें आई हैं , जिन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया । ईको में सवार अन्य सवारियां सुरक्षित बताई जा रही हैं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!