
‘ लाइब्रेरी में सीट को लेकर युवकों में हुआ विवाद
कस्बा स्थित न्यू हॉस्पीटल रोड स्थित शांतिपुरम कॉलोनी में एक लाइब्रेरी में सीट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसके चलते एक पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक से मारपीट के दौरान तमंचे से जानलेवा फायर कर दिया । घटना के संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीन युवकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । देवेश पुत्र चरन सिंह का कहना है कि उसका भाई लाइब्रेरी में पढ़ने जाता है , यहां पर टमोटिया निवासी बौबी पुत्र रामनरायन भी पढ़ने आता है दोनों के मध्य सीट पर बैठने को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था । शनिवार को सांय 06:30 बजे लगभग बौबी अपने साथ गांव के ही पुष्पेन्द्र फौजी पुत्र श्याम सिंह , सोनू व मोनू पुत्रगण भूरी सिंह रविन्द्र पुत्र नामालूम 8-10 अन्य युवकों को लेकर आ गया । आरोप है कि इन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी तथा तमंचे से जान लेने नीयत से फायर भी कर दिया । चीख – पुकार सुनकर मुहल्ले के लोग आ गए जिन्होंने बचाया नहीं तो जान से मार देते । आरोप है कि जाते समय फिर कभी जान से मारने की धमकी देकर गए हैं । कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । कोतवाल सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि अतिरिक्त निरीक्षक सुभाष
कठेरिया ने हमराही एसआई संदीप कुमार व कांस्टेबिलों के साथ कार्रवाई करते हुए बौबी , सोनू व मोनू को उनके गांव से गिरफ्तार करके रविवार को संबंधित कोर्ट में पेश किया गया । कोर्ट ने तीनों को रिमांड पर जेल भेज दिया है ।