
पंकज मास्टर (जिला रिपोर्टर- अखंड भारत नयुज)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घोसी लोकसभा सांसद राजीव राय ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर वापस नहीं लिया जाता, तब तक आतंकवाद की समस्या खत्म नहीं होगी।
बलिया के रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के कुरेजी में एक सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद राय ने यह बात कही। उन्होंने इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह उन्होंने बांग्लादेश को अलग देश बनाया, उसी तरह पाकिस्तान के भी दो टुकड़े किए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी सरकार के साथ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दल और आम नागरिक एकजुट हैं। विपक्षी दल भी इस मामले में सरकार के साथ खड़े हैं।