A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

हादसे के डर से मजबूर व्यापारी बैठे दुकानों से बाहर

शहर के पुराने ग्रामीण बस  स्टैंड और महाराणा प्रताप मैदान के पास सबसे व्यस्तम मार्ग वाली कियोस्क दुकानें जो कि  लगभग एक माह से ज्यादा हो गया ,महाराणा प्रताप मैदान के नव निर्माण के लिए खुदाई की गई थी।

जो कि फिलहाल कार्य बंद है ,जिस वजह से जो कियोस्क की दुकानें बनी हुई है उनका परकोटा की दीवार गिरने के कगार पर हैं जीससे कभी भी हादसा हो सकता है इसी डर से नगर परिषद ने नोटिस देकर सबको दुकान खाली का आदेश दिया है ।उस बात को लगभग एक माह से ज्यादा हो गयाहै।

इसी वजह से कियोस्क मालिकों को अपना सामान बाहर रखकर बेचना पड़ रहा है ,

और पूरा सामान बाहर रखना मुश्किल होता है,इसी वजह से वहां मोबाइल रिपेयरिंग,कपड़ा, ज्वेलरी या अन्य सभी दुकानदारों की ग्राहकी पर काफी असर पड़ रहा है वो ही असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है।

Related Articles

नगर परिषद को कियोस्क की दुकानों के पिछले हिस्से की दीवारों को पहले तैयार करवाना चाहिए…

Back to top button
error: Content is protected !!