
शहर के पुराने ग्रामीण बस स्टैंड और महाराणा प्रताप मैदान के पास सबसे व्यस्तम मार्ग वाली कियोस्क दुकानें जो कि लगभग एक माह से ज्यादा हो गया ,महाराणा प्रताप मैदान के नव निर्माण के लिए खुदाई की गई थी।
जो कि फिलहाल कार्य बंद है ,जिस वजह से जो कियोस्क की दुकानें बनी हुई है उनका परकोटा की दीवार गिरने के कगार पर हैं जीससे कभी भी हादसा हो सकता है इसी डर से नगर परिषद ने नोटिस देकर सबको दुकान खाली का आदेश दिया है ।उस बात को लगभग एक माह से ज्यादा हो गयाहै।
इसी वजह से कियोस्क मालिकों को अपना सामान बाहर रखकर बेचना पड़ रहा है ,
और पूरा सामान बाहर रखना मुश्किल होता है,इसी वजह से वहां मोबाइल रिपेयरिंग,कपड़ा, ज्वेलरी या अन्य सभी दुकानदारों की ग्राहकी पर काफी असर पड़ रहा है वो ही असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है।
नगर परिषद को कियोस्क की दुकानों के पिछले हिस्से की दीवारों को पहले तैयार करवाना चाहिए…