A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थ नगर – नेपाल जा रहे हार्डवेयर पार्ट्स से लदे पिकअप को पकड़ा

सिद्धार्थनगर। एसएसबी43वीं वाहिनी सीमा चौकी पकरिहवा और सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा की संयुक्त दल की ओर से सोमवार को चेकिंग के दौरान पिकअप पर लदे कपड़े और हार्डवेयर पार्ट्स के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार। पूछताछ करने के बाद कस्टम ने सामान को जब्त करने की कार्रवाई की।सीमा चौकी खुनुवां सहायक उप निरीक्षक नरोत्तम चंद बर्मन ने बताया कि सीमा शुल्क कार्यालय खुनवा से निरीक्षक रामधारी पटेल और मुख्य आरक्षी महेंद्र कुमार के साथ संयुक्त दल सीमा पर स्थित पिलर संख्या 554 के पास पहुंचे। देखा कि महला गांव के रास्ते पिकअप आ रहा है। संयुक्त दल द्वारा वाहन को रोककर तलाशी लिया गया तो उसमें भारी मात्रा में कपड़े और हार्डवेयर के पार्ट्स बरामद हुए।

संयुक्त दल द्वारा चालक से पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम रामदास यादव निवासी मद्रहना उर्फ रामनगर थाना कपिलवस्तु ने संबंधित सामानों के बारे में बताया कि वह ये सामन गोरखपुर से लेकर आ रहा है। सामान से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। अत: संयुक्त दल ने उचित कागजी कार्रवाई के पश्चात चालक सहित सीमा शुल्क कार्यालय खुनुवां को सुपुर्द कर दिया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!