
बारात में गए युवक को आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर किया लहुलुहान, मामला दर्ज
राठ: क्षेत्र के मझगवां गांव निवासी कन्हैया लाल पुत्र टुटिया ने बताया कि 21 मई गांव के चतुर्भुज पाल के लड़के की बारात अकौना गांव जा रही थी। उसी बारात में उसका पुत्र जीतू भी जा रहा था। बताया कि तभी रात करीब 11 बजे चौपरा मंदिर के पास उसके पुत्र जीतू का गांव के अंगद से विवाद हो गया। डर की बजह से उसका पुत्र चौपरा मंदिर के पास ही रुक गया। बताया कि थोड़ी देर बाद अंगद चार पहिया गाड़ी से अपने पिता कुंवरलाल, चाचा फुन्नीलाल, भाई लखन और बहनोई जसवंत निवासी चंदर्रा थाना कोच जनपद जालौन के साथ आया और पुत्र के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके पुत्र की पिटाई कर दी। मारपीट से उसके पुत्र का सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया। जब उसकी पुत्री सुमन को जानकारी मिली तो वह अस्पताल ले गई। पीड़िता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।