A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

जलालपुर

अम्बेडकर नगर। बीते दिवस नगर स्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के निकट प्राथमिक विद्यालय वाजिदपुर के अतिरिक्त कक्ष में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो चोरों को बोलेरो गाड़ी व चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।घटना बीते 28 फरवरी की है। बीआरसी जलालपुर परिसर में स्थापित आईसीटी लैब से चोरों ने कम्प्यूटर मॉनिटर,सीपीयू,यूपीएस समेत अन्य सामग्री को गायब कर दिया था। चोरी की शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर मीनाक्षी सिंह ने पुलिस से की थी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद एसओजी टीम के साथ पुलिस चोरों का तलाश करने मे भी लगी रही । इसी बीच पुलिस को पखवारा भर बाद कामयाबी हासिल हुई जब बुधवार को कोतवाल जलालपुर दर्शन यादव उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य समेत हमराही सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच जमालपुर चौराहे पर एक संदिग्ध वाहन को रुकवाया गया।

 

वाहन में कटका थाना के दुधई गांव निवासी अंकित गौतम व अम्बेश कुमार बैठे थे जिनसे पूछताछ की गई तो वाहन में रखे कम्प्यूटर से सबन्धित सामानों के विषय मे जानकारी नही दे पाये। कोतवाली लाकर सख्ती से पूछ ताछ में उक्त दोनों ने वाहन में रखा कम्प्यूटर सामान चोरी का बताया। और स्वयं पिछले दिनों बीआरसी में हुई चोरी की बात कबूली। खुलासा करते हुए सीओ जलालपुर देवेंद्र कुमार ने खुलासा करते हुए कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो गाड़ी,चोरी तीन मॉनिटर,तीन सीपीयू,दो यूपीएस,दो कीबोर्ड,एक एलईडी टीवी दो मोबाइल भी बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!