A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

बेतुल में गुटबाजी ले डुबी कांग्रेस को

बेतुल में कांग्रेस को गुटबाजी ले डुबी बेतुल में कांग्रेस 25 साल से चुनाव हार रही है ओर इसका में कारण आपसी गुटबाजी है बेतुल में दो गुट चलते हैं डागा ओर पांसे गुट इन्हीं गुट के कारण पार्टी लगातार चूनाव हार रही हे जहा कोई भी रोजगार नहीं जहां कै लोग मकान को छोड़कर दुसरे जिले में काम कि तलाश में जा रहे वह हर बार भाजपा हि चुनाव जीत रही वो भी एक तरफा इस बार बहुत से कांग्रेसी भाजपा में जाने वाले थे मगर इनके एक गुट के नेता का सामंजस्य नहीं बन पाने के कारण चुके गये वर्ना कमलनाथ भी जा रहे थे पार्टी छोड़कर मगर भाजपा के साथ उनकी कुछ शर्ते नहीं बन पायी नहीं तो आधे से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में चले जाते इनके जाने नहीं जाने से कांग्रेस को कोई फायदा भी नहीं होता क्यों कि इनमें से ज्यादातर तो भाजपा नेता के साथ मिलकर पेसा कमा रहे साथ बेड उठ रहे सबसे ज्यादा गुटबाजी सारणी में हे यह के नेता भाजपा के नेताओं के साथ मिलकर अपना घर भर रहे अभी सारणी में एक कांग्रेसी नेता रेत के अभेद कारोबार में लिप्त पाया गया उसपर उसके भाजपा के साथी पर कारवाई हुई हे मगर वो आज भी कांग्रेस में हे ऐसे लोग जो अभेद काम में लिप्त रहते हे उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर नहीं करना कांग्रेस कि कमजोरी है यह कांग्रेस सिर्फ गुटबाजी के कारण चुनाव हार रही ओर दोश इवीएम को दे रहे यह कांग्रेस को चाहिए कि जिले कि पुरी बाड़ी भंग कर नये लोगों को मोका दै पुराने सभी को तत्काल बाहर करें तभी कांग्रेस मजबूत होगी वर्ना नहीं गुटबाजी करने वाले सिर्फ अपना अपने नेता का भला देखते हैं कार्यकर्ता का नहीं गुटबाजी कांग्रेस को कभी आगे नहीं बढ़ने देगी कांग्रेस के नेता की आपस में कभी नहीं बनती कांग्रेस बेतुल में लिप्त कि भुमीका भी सही तरीके से नहीं उठाती है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!