- महाराष्ट्र: छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद)पुलिस ने छापा मारकर वडगांव कोल्हाटी के सलामपुरे नगर रमाई चौक से 500 रुपए के नकली नोट चला रहे तीन आरोपियों को सुबह चार बजे गिरफ्तार कर लिया।जांच के दौरान उनके पास 500 के नोट की गड्डी मिली। ये बंडल बिल्कुल असली नोटों की तरह हैं . ए4 साइज के कागज पर नकली नोटों की तस्वीर मिली। अतः उनके कब्जे से 454 कागजात ले लिये गये।हालाँकि, इस बार उन्हें किसी भी प्रकार की डिजिटल और तकनीकी सामग्री नहीं मिली। फिर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये नोट उसके पास कैसे आए।नकली नोटों का मामला एक किराना दुकान संचालक की सतर्कता से सामने आया, जो ग्राहक बनकर सामान खरीदने दुकान पर गया, लेकिन दुकान में उस समय एक महिला होने कारण नोट की परख किये बिनाही ऊस सामान दे दिया, लेकीन दुसरे दीन फिर वही दुकान पर वह आरोपी नोट चलाने के लिए गया मगर समय दुकान पर एक बंदा था उसने उससे वह नोट लेकार उसे अपने दिमागी तकनिक से आंक लियां की यह नोट नकली हैं, उसने तुरंत हि पोलीस को इस बात की खबर दि. सुभाष भाऊराव घुले, रामराव अशोक बोराळे, राजु उत्तम गवई ऐसे नाम इन आरोपीयो के हैं.
Back to top button
error: Content is protected !!