A2Z सभी खबर सभी जिले कीबाराबंकी

युवती के हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण

निशांदेही पर नाक की कील पीली धातु बरामद

*थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा युवती के हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, निशांदेही पर नाक की कील पीली धातु बरामद-*

दिनांक 25/26.03.2024 की रात्रि थाना टिकैतनगर क्षेत्रान्तर्गत 20 वर्षीय युवती का शव मिलने के सम्बन्ध में मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।

पुलिसअधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना टिकैतनगर की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर दिनांक 26.03.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र राघवबिन्द निवासी ग्राम बसौगापुर मजरे सरायदुनौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को सरायदुनौली मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अमरदीप की निशादेही पर एक अदद शर्ट, 01 अदद नाक की कील पीली धातु बरामद किया गया। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू उपरोक्त मृतका पर पिछले कुछ दिनों से बुरी नजर रखे हुआ था। मृतका जब दिनांक 25.03.2024 की शाम को शौच हेतु जा रही थी तो अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू भी उसके पीछे चला गया। अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू ने अंधेरे का फायदा उठाकर पीछे से मृतका को पकड़ लिया तथा दुष्कर्म का प्रयास किया किन्तु जब मृतका ने इसका विरोध किया तो अभियुक्त अमरदीप उर्फ दीपू ने मृतका का गला दबा दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। अभियुक्त द्वारा मृतका के नाक की कील निकाल ली गई तथा उसे अपनी शर्ट की जेब में रखकर शर्ट को झाड़ियों में छुपा दिया गया था। विवेचना में साक्ष्य संकलन/बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 376/511/ 394/411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।

Related Articles

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

अमरदीप उर्फ दीपू पुत्र राघवबिन्द निवासी ग्राम बसौगापुर मजरे सरायदुनौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी

*बरामदगी-*

1. 01 अदद शर्ट

2. 01 अदद नाक की कील पीली धातु

*पुलिस टीमः-*

1-प्रभारी निरीक्षक श्री संजीत सोनकर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

2- अति0प्र0नि0श्री कृष्णकान्त सिंह थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

3-उ0नि श्री सन्तोष कुमार राय थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

4-हे0का0 पवन कुमार यादव थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

5-का0 ओम प्रकाश विश्वकर्मा थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

6- का0 हृदेश चौरसिया थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!