A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

वारदात को अकेले अंजाम देने वाला शातिर चोर गिरफ्तार सोने चांदी के जेवर व मंदिर की दान पेटी समेत 3 लाख रुपए बरामद

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
घटनाक्रम इस प्रकार है 16 मार्च को फरियादी ने थाने आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह परिवार सहित 7 मार्च को अपने भाई के शादी मे को ग्वालियर गया था तथा16 मार्च को अपने परिवार के साथ घर वापस आया तो पाया कि घर के गेट का ताला टुटा हुआ था घर के अंदर का सामान बिखरा पडा था गोदरेज की आलमारी का ताला टुटा हुआ था आलमारी के अंदर पुराने सोने के टाप्स एक सोने की लोंग तथा 3-4 हजार रूपये नगद रखे हुए थे जो कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है । रिपोर्ट पर अपराध कायम कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई इसी दौरान 18 अप्रेल को एक मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति अंबेडकर नगर पार्क के पास खड़ा है जो सोने के जेवर ओने पौने दाम मे बेचने कि फिराक मे है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह छिपने का प्रयास करने लगा तथा भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम उम्र 32 साल गैस राहत कालोनी थाना निशातपुरा का निवासी बताया संदेही के पास मिले जेवर के संबंध मे पूछताछ कि जो सही उत्तर नही दे पाया सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा 16 मार्च को गर्वमेन्ट क्वाटर मे रात्रि के समय चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से और पूछताछ करने पर इसके अलावा अन्य 2 नकबजनी थाना कमला नगर मे मंदिर मे चोरी तथा कुम्हार पुरा जहांगीराबाद मे घर से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपी के विरूध्द शहर के विभीन्न थानो मे चोरी मारपीट व अवैध शराब विक्रय के अपराध दर्ज है । पकडे न जाने के डर से वह अकेले वारदात करता था। आरोपी रेकी कर वारदात को अंजाम देता था। तथा बार बार अपना घर बदलता था । उसका थाने मे 5 साल पुराना स्थाई गिरफ्तारी वारंट था। नकबजनी के प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी कर सोने चांदी के जेवरात व दान पेटी व मंदिर के भगवान के आभूषण जिनकी कीमत 3 लाख रूपये बरामद किये है । आरोपी को गिरफ्तार कर 3 नकबजनी के प्रकरण का सामान बरामद कर न्यायालय पेश किया गया । आरोपी से अन्य नकबजनी के संबंध मे पुछताछ की जा रही है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!