
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
डीग जिले कामां के नदोला गॉंव के माँ बेटे 4 दिन से लापता हैं ! नदोला निवासी चरणसिंह ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी उम्र 29 व 10 वर्षीय उसका बेटा लव 4 जुलाई 2025 को मथुरा के लिए गए थे परंतु आज तक वो ना तो मथुरा पहुंचे हैं और ना ही वापिस कामां आये हैं! चरणसिंह ने कामां थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है ! थाने में रिपोर्ट होते ही जांच शुरू कर दी है ! पुलिस आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज में आसपास इलाके के लोगो द्वारा पूछताछ अनेको कोशिश कर रही है ! अगर किसी को दिखाई दे या कुछ भी मालूम चले तो कामां पुलिस व मथुरा पुलिस को सूचना दे