
बाराबंकी। दिनांक 03.03.2024 को साइबर थाना बाराबंकी को एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से शिकायत पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक श्री सदाशिव शुक्ला पुत्र श्री कृपा शंकर शुक्ला निवासी कस्बा व थाना मसौली जनपद बाराबंकी के मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध रिवार्ड प्वाइंट को कैश में बदलने हेतु अपनी बातों में उलझा कर क्रेडिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर 7,126/- रु0 धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए ।
संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर थाना, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर ट्रांजेक्शन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित मर्चेंट से पत्राचार कर संदिग्ध यूजर को ब्लॉक करके आवेदक की संपूर्ण धनराशि 7,126/-रुपये को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
नोट- साइबर अपराध से सम्बन्धित शिकायत हेतु तत्काल 1930 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करें अथवा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें।
पुलिस टीम, साइबर थाना-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री विजय वीर सिंह सिरोही
2. उप निरीक्षक श्री चन्द्र प्रकाश यादव
3. आरक्षी सुधाकर भदौरिया, आरक्षी राजन यादव
4. आरक्षी अभिषेक चपराना, आरक्षी गौरव त्रिपाठी