A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनावर जनपद पंचायत सभागृह में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन

अल्पविराम लेकर ईमानदारी से किया गया कार्य ही आनंद का स्रोत है.. अंकिता अलावा

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। जिला धार।। राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग म प्र शासन एवं जन अभियान परिषद के समन्वय से धार जिले में मनावर जनपद पंचायत सभागृह में एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मनावर जनपद के आठ विभागों के लगभग 70 शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Related Articles

इस अवसर पर अंकिता अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनावर ने कहा कि अल्प विराम लेकर ईमानदारी से किया गया कार्य ही आनंद का असली स्रोत है। इस दौरान जिला संपर्क व्यक्ति डॉक्टर दिनेश कश्यप ने कहा है कि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर एवं जिले के 13 विकास खण्डों में परिषद के समस्त ब्लॉक समन्वयकों ने पूरे समय उपस्थित रहकर कलेक्टर प्रियंक मिश्र के निर्देशानुसार अल्प विराम परिचय कार्यशाला का आयोजन बेहतर समन्वय के साथ करवाया गया जो कि सहराहनीय है। कार्यशाला का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।

सत्र की शुरुआत जिला संपर्क व्यक्ति एवं मास्टर ट्रेनर आनंद विभाग डॉक्टर दिनेश कश्यप ने स्वयं के परिचय, बचपन का नाम एवं अभिरुचि के साथ सभी प्रतिभागियों से परिचय लिया। तत्पश्चात गणेश कनाडे मास्टर ट्रेनर ने संस्थान का परिचय दिया व 30 सेकंड तक लगातार तालियां बजवाकर प्रतिभागियों की कार्यक्षमता का बोध कराया।

श्री कनाडे ने सीडी सत्र लेते हुए स्वयं से संपर्क कर स्वयं के भीतर की आवाज के माध्यम से स्वयं में बदलाव व फिर नई दिशा में आगे बढ़ने हेतु कार्यशाला ली। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि के माध्यम से स्वयं में छिपी हुई बुराइयों को एक-एक करके दूर करने का तरीका बताया। इस दौरान फरकले ने स्वयं के भीतर छुपी हुई बुराइयों को बाहर निकालने की प्रक्रिया बतलाई ।

जीवन का लेखा-जोखा सत्र के माध्यम से डॉ दिनेश कश्यप मास्टर ट्रेनर ने जिंदगी में हमने क्या-क्या पाया क्या-क्या खोया, किस-किस को दुख दिया, किस किसने हमें दुख दिया, मैंने किसकी निस्वार्थ भाव से मदद की, किसने मेरी मदद की आदि प्रश्नों के उत्तर 5 मिनट का अल्पविराम शांत समय दिलाने के बाद प्रतिभागियों से पूछे एवं उनकी डायरी में लिखने को कहा गया। इस दौरान प्रश्नों के उत्तरों की सूची भी बनाने को कहा। आश्चर्य तो तब हुआ जब मैने किस-किस की मदद की। यह सूची बहुत बड़ी थी और हमारी किस किस ने मदद की यह सूची छोटी। इसका कारण था कि हमने स्वयं के द्वारा की गई मदद को सामने रखा एवं याद रखा एवं दूसरों के द्वारा ली गई। मदद को भूल गए एवं इस दौरान ज्ञात हुआ कि मैंने दूसरों को कितना दुख दिया है पूरा माहौल बदल हुआ दिखाई दे रहा था।

सत्र के अंत में प्रतिभागियों में से नीरजा ठाकुर, पीयूष तंवर, रूपक पाटीदार, जमुना उपाध्याय एवं अनिता कलमें आदि ने अपनी अपनी शेयरिंग भी दी। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाया। कार्यशाला के दौरान राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सामाजिक न्याय विभाग सहित नगरीय प्रशासन सहित 70 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर एकता की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान नवांकुर संस्था से सावन जाट, प्रवीण दास बैरागी का भी सराहनीय सहयोग रहा।

कार्यक्रम का संचालन परिषद के ब्लॉक समन्वयक भुवान सिंह गहलोत ने किया एवं आभार जगदीश भवेल ने माना। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन प्रतिभागियों से फ़िटबैग लिया एवं तनाव मुक्त होकर अपने लिए जिए तथा कुछ पल के लिए हमारे मन और शरीर को अल्प विराम देकर अपने आनंदमें जीने का प्रयास करें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!