
सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता जय बांग्ला” कोई नारा नहीं, एक बीमारी है : अभिजीत गांगुली तमलुक से नवनिर्वाचित सांसद और पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली ने तृणमूल कांग्रेस सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण के बाद ‘जय बांग्ला’ का नारा लगाये जाने की घटना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कोई नारा नहीं, बल्कि एक बीमारी का नाम है. उन्होंने कहा कि जय बांग्ला एक बीमारी का नाम है. जब हम छोटे थे, तो आंखों की एक खास तरह की बीमारी होती थी, जिसे जय बांग्ला कहा जाता था. तभी जय बांग्ला नाम सामने आया. पूर्व जस्टिस ने कहा कि शायद उनकी आंखों से पानी गिरने का समय आ गया है, इसलिए वे लोग ‘जय बांग्ला, जय बांग्ला’ का नारा लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पूर्व मेदिनीपुर का तमलुक लोकसभा क्षेत्र राज्य की राजनीतिक में सबसे महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक है, जहां से जस्टिस गांगुली चुनाव जीत कर संसद पहुंचे