A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपने उधारी पैसे मांगने पर मिली धमकी

राजस्थान के डीग जिले से खबर

डीग जिले के कामाँ शहर में आज ऐसा वाख्या आया सामने जिसमे पैसे किसी को लेने देने करने से आमजन का विश्वास उठता नजर आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मोनुखण्डेलवाल ने बताया कि अगस्त 2024 कामां अनाज मंडी में कार्यरत भोले बाबा आढ़ती के मालिक गुलाब गर्ग गप्पू ने कुछ पैसे एक दो दिन के कहकर लिए थे परन्तु  3 महीने बीत जाने के बाद भी उसने पीड़ित मोनुखण्डेलवाल को पैसे नही लौटाए परिणाम स्वरूप पीड़ित व्यक्ति संबंधित आढ़तियों के पास गया अपनी गुहार लगाई सामाजिक व्यक्तियो से भी गुहार लगाई परन्तु नतीजा कुछ नही निकला अपितु गलत मंशा से गलत तरीके से दावा करने की धमकी दी , इन बातों से क्षुब्द पीड़ित की मानसिक ओर शारीरिक हालात बिगड़ गयी ओर आत्महत्या करने की कोशिश कुछ गलत करने पर मजबूर हो गया ! पीड़ित व्यक्ति ने कामां उपखण्ड अधिकारी को भी सूचना दे दी है  बड़ा सवाल क्या इस तरह से पैसों के लेनदेन हो जाएंगे, आमजन में डर का माहौल बना हुआ है!

रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां

Related Articles

 

Back to top button
error: Content is protected !!