
छपरा ( बिहार ) :-
जलालपुर प्रखंड स्थित गांधी सेवा आश्रम स्कूल परिसर में रविवार को फीम फाउंडेशन के बैनर तले मासिक धर्म जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, छात्राएं तथा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की अगुवाई संस्था की निदेशक खुशबू ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण समाज में आज भी माहवारी को लेकर कई तरह की भ्रांतियां व्याप्त हैं, जिसके चलते महिलाएं स्वच्छता को लेकर जागरूक नहीं हो पातीं और संक्रमण जैसी गंभीर समस्याओं का शिकार होती हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता अपनाने और सेनेटरी पैड के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक करना है।
मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में मासिक धर्म जैसे विषय पर खुलकर बात करना आज समय की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर और सजग बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम में डिप्टी मेयर रागिनी कुमारी, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, शिक्षिका व समाजसेवी डॉ. अंजली सिंह, संगिनी क्लब अध्यक्ष नूतन देवी, भोजपुरी कलाकार राजनंदनी, वैष्णवी, शैलजा, अनामिका सिंह, भाजपा नेत्री पूजा शर्मा, डॉ. किरण ओझा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष सीमा सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।