
मैहर===मां शारदा प्रबंधक समिति के द्वारा स्थाई पार्किंग की व्यवस्था बंधा बैरियर के पास ही बेहतरीन है क्यों कि वहां कार पार्किंग काफी जगह है, इसके पहले पूर्व प्रशासक एसडीएम गौतम सिंह जी बंधा बैरियर के पास ही पार्किंग वाहन खड़े करने के लिए जगह निर्धारित किए थे, लेकिन मैहर से उनके ट्रांसफर होते ही नंदकिशोर पटेल जो समिति में आज कई बरसों से बाबू के पद पर बना बैठा है और अजय, सनाड्य, इन दोनों की महरवानी से,पूर्व ठेकेदार से साठ गांठ करके गाड़ी बंधा बैरियर से अंदर आने के लिए छूट कर दिए थे,ll,, सारदा प्रबंधक समिति में नंदकिशोर पटेल और अजय सनाड्य, के समिति ऐसे कई कारनामें हैकि अगर मैहर जिला प्रशासन इनकी कड़ाई जांच करवाई जाए समिति कई काले कारनामे उजागर हो सकते हैं ऐसे समिति इंजीनियर भी है कि नंदकिशोर पटेल ए दोनो स्वास्तिक भवन निर्माण कार्य से लेकर दुकानों की नीलामी तक इनके बहुत बड़े काले कारनामे में हैं, इनके खिलाफ जांच करवाही अगर कड़ाई हो जाय तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएंगे ll, इस नंदकिशोर पटेल जो समिति बाबू बना बैठा है स्वास्तिक बिल्डिंग की दुकानों मे भी बहुत घोटाला किया है लेकिन इस घोटाले बाज के ऊपर कुछ राजनेताओं का रक्षा संरक्षण प्राप्त है ll,,,,,,,,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,