
भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने पीड़ित रामकृष्ण प्रजापति के घर पहुंच कर सांत्वना दी
रामकृष्ण ने बताया जिसको जमीन बटाई पर दिलाई,जो रोज घर आकर बेटी के हाथ की चाय पीता था वो ही मास्टर माइंड है
अशोक नगर। चंदेरी विधानसभा के ग्राम पचलाना में कुछ दिन पूर्व रामकृष्ण प्रजापति के यहां अज्ञात बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। डकैतों ने रामकृष्ण की पत्नी पूनम बेटी खुशी बेटा कनक को बुरी तरह पीटा और घर में जितना सोना, चांदी और बेटी की गुल्लक में लगभग 25 हजार रुपए इकट्ठे किए थे,सभी लूट कर ले गए। घटना की जानकारी लगने पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर गए और उन्हें सांत्वना दी। जहां रामकृष्ण ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि जिस व्यक्ति को उन्होंने जमीन बटाई पर दिलाई, जो हर दिन घर आकर बेटी खुशी के हाथ की चाय पीता था, वही व्यक्ति इस घटना का मास्टर माइंड है। पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी ने पुलिस प्रशासन से बात कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने और जिस बेरहमी से डकैतों ने इन्हें मारा है, उससे ज्यादा उन अपराधियों को दंड देने की बात कही। और उम्मीद जताई कि पुलिस प्रशासन शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ लेगा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन से भी बात की, पुलिस अधीक्षक का कहना है,शीघ्र आरोपियों को पड़कर उचित दंड दिलाएंगे।
राम बमुरिया जिला ब्यूरो चीफ अशोकनगर 9425632687