
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा वाछिंत अभियुक्त/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.03.2024 को प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना मय पुलिस टीम द्वारा कुल 04 नफर वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। । गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0न0 333/16 धारा 419,420,467,468,471 भादवि,
2-मु0न0 3365/09 धारा 323,504,506 भादवि0,
3-मु0न0 3839/16 धारा 323,504,506 भादवि,
4-मु0न0 2165/19 धारा 32/33 वन संरक्षण अधिनियम,
*गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-*
1-अवधेश राय पुत्र अक्षयबर राय साकिन पटेरहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
2-अब्दुल गनी पुत्र रसूल साकिन मिश्रौली थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
3-राजेन्द्र पुत्र टून साकिन मोहनपट्टी स्थान थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
4-दारा पुत्र रफी उल्लाह साकिन बसहिया थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1-प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर ।
2-व0उ0नि0 अश्वनी कुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
3-उ0नि0 अनुराग शर्मा चौकी प्रभारी सिधुआ थाना को0 पडरौना कुशीनगर ।
4-का0 संदीप कुमार मौर्य थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
5-का0 अनिल यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।
6-का0 पंकज यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर ।