उत्तर प्रदेशकौशाम्बी

कोतवाली के गुरौली पुल के पास ईट लदे ट्रैक्टर से गिरकर एक भट्ठा मजदूर किशोर की मौत हो गई।हादसे के बाद भीड़ जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह अपने निजी वाहन से उसे नजदीकी सीएचसी कौशाम्बी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया

ट्रैक्टर से गिरकर नाबालिग भट्ठा मजदूर की मौत,कोहराम

ब्यूरो रिपोर्ट प्रभाकर मिश्र/अखंड भारत न्यूज़

कौशाम्बी।कोतवाली के गुरौली पुल के पास ईट लदे ट्रैक्टर से गिरकर एक भट्ठा मजदूर किशोर की मौत हो गई।हादसे के बाद भीड़ जुट गई। प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह अपने निजी वाहन से उसे नजदीकी सीएचसी कौशाम्बी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।

गुरौली गांव के प्रेम दुलारे ने बताया कि जुगराजपुर गांव के पास स्थित पंकज ईंट भट्ठा में वह परिवार सहित रह कर ईंट की पथाई का काम करता है।और बेटा सूरज उसी भट्ठे पर ट्रैक्टर में ईट भरने और उतरने का काम करता है।रोज की तरह मंगलवार को दोपहर उसका बेटा सूरज 13 अन्य मजदूरों के साथ ट्रैक्टर में ईट लोड कर चालक के साथ बस्ती तालाब ईंट उतारने जा रहा था।जैसे ही ट्रैक्टर गुरौली गांव के समीप पुल के पास पहुंचा चालक ने ट्रैक्टर धीमा कर सूरज को गुटका लाने को भेजा जैसे ही वह ट्रैक्टर से उतरना चाहा उसका पैर फंस गया और वह ट्रैक्टर ट्राली के चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसा देख वहां पर भीड़ इकट्ठा हो गई ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह अपने निजी वाहन से उसे इलाज के लिए सीएचसी कौशाम्बी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में में ले लिया है। हादसे में बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!