
पीलीभीत के टाइगर रिजर्व के माला रेंज के गढ़ा बीट क्षेत्र के गांव बैजूनगर निवासी डोरी लाल के गन्ने के खेत में बाघ ने गाय का शिकार किया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने भी बाघ को देखा। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निगरानी शुरू की। घटना और बाघ की चहलकदमी से किसानों में दहशत बनी हुई है।
बैजूनगर निवासी बनवारी लाल खेत में गन्ना की कटाई कर रहे थे। दोपहर में पड़ोस के डोरी लाल के गन्ने के खेत में बाघ ने एक गाय पर हमला कर दिया। जिसे देखकर किसान वहां से भाग खड़ा हुआ और अपनी जान बचाई। इसके बाद गांव वालों को सूचना दी। वन विभाग को सूचना दी। माला रेंजर रोबिन कुमार ने बताया है सूचना मिली है। मौके पर टीम पहुंची है और निगरानी की जा रही है।