A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

प्रवीण कुमार ने अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया कि मैं सभी अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं पहले से लेकिन कोई कार्रवाई न करके मुझे आफिसों का चक्कर लगवाए जा रहा है।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर

*ब्रेकिंग न्यूज

अम्बेडकर नगर

 

ग्राम पंचायत मरौचा में सन् 2021 में सूर्या देवी नाम से प्रधानमंत्री आवास दे दिया गया।

Related Articles

 

जबकि सूर्या देवी नाम से कोई नहीं है ग्राम पंचायत मरौचा में नहीं है ऐसा आरोप पीड़ित प्रवीण कुमार ने लगाया था।

 

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार ने जब उसे आवास का शिकायत किया तो विकासखंड रामनगर के अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।

 

शिकायत के निस्तारण पर प्रधान का ही गवाही लगाकर शिकायत को निस्तारण कर दिया गया।

 

वहीं पर प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया की वह आवास अभी तक धरातल पर बना ही नहीं

 

प्रवीण कुमार ने आरोप लगाया अधिकारियों के ऊपर की सरकारी धन का गमन भी कर लिया गया आवास का तीनों किस्त निकाल लिया गया।

 

*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार*

 

जब से मीडिया में खबर प्रकाशित हुई है आनन -फनन में विकासखंड के अधिकारियों द्वारा बनवाना शुरू कर दिया गया है।

 

अपनी गर्दन बचाने के लिए आनन- फनन में आवास को बनवा रहे हैं।

 

*वहीं पर ग्राम सचिव से जब मीडिया कर्मी ने पूछा कि अभी तक वह आवास क्यों नहीं बना और पैसा कैसे निकल गया।*

 

तो उन्होंने बताया की मिलकर बात करता हूं आखिर आनन-फानन में बनवाना यह प्रूफ कर रहा है की सरकारी धन को पहले से ही निकाल लिया गया था।

 

प्रवीण कुमार ने अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाया कि मैं सभी अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं पहले से लेकिन कोई कार्रवाई न करके मुझे आफिसों का चक्कर लगवाए जा रहा है।

 

फ़िलहाल देखना या होगा कि ग्राम सचिव और प्रधान एडीओ पंचायत के उपर क्या कार्रवाई उच्च अधिकारी करते।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!