
नशेड़ी युवक ने परिजनों को बेरहमी से पीटा
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट इलाके में नशेड़ी बेटे ने माँ , बहन और भाई को लाठी – डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया । आरोपी युवक नशे के लिए माँ से रुपये मांग रहा था , लेकिन उन्होंने नही दिए । इसी बात से नाराज युवक ने परिजनों की पिटाई कर डाली । चीख पुकार सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए और उनको बचाया । साथ ही इलाज लिए जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां उनका इलाज जारी है ।