
रिपोर्टर:दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597
मनावर। (जिला धार) डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे संसद में अपने भाषण में उन्होंनें धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। अगस्त 1952 में जम्मू कश्मीर की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि ”या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊंगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूंगा”
उक्त उदगार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी धार ग्रामीण जिला कार्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा ने स्मृति दिवस कार्यक्रम मे व्यक्त करते हुए कहा कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। डॉ. श्याम मुखर्जी अपने संकल्प को पूरा करने के लिये 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहां पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 23 जून 1953 को जेल में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। जेल में उनकी मृत्यु ने देश को हिलाकर रख दिया और परमिट सिस्टम समाप्त हो गया। उन्होंने कश्मीर को लेकर एक नारा दिया था “नहीं चलेगा… नहीं चलेगा…. एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान”
स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जीवन वृतांत साथ ही केंद्र की मोदी सरकार बलिदानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करने वाली केंद्र की सरकार की उपलब्धियां को बताया।
इस अवसर पर जिला जनपद सदस्य शिवराम कन्नौज, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार ने भी विचार व्यक्त किया।
अपने राष्ट्र के प्रति अलख जगाने वाले भारत माता के सच्चे सपूत जनसंघ के संस्थापक व हमारे पथ प्रदर्शक परम श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर भारतीय जनता पार्टी धार जिला ग्रामीण द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर भाजपा धार जिला ग्रामीण के प्रत्येक मंडल केंद्र के प्रत्येक बूथ पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
धार जिला ग्रामीण कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद शर्मा, भाजपा धार ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, लोकप्रिय जनप्रतिनिधि शिवराम कन्नौज, नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार. जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन, कपिल सोलंकी, वरिष्ठ समाज सेवी लुणा जी काग गुलाटी मंचासीन रहे।
अतिथियों द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ,महिला मोर्चा जिला मंत्री सोनाली श्रीवास्तव, नगर मंडल अध्यक्ष मोनू पाटीदार, सिंघाना मंडल अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, मनावर ग्रामीण अध्यक्ष सोहन सोलंकी, बाकानेर मंडल अध्यक्ष अरविंद तंवर, वरिष्ठ पार्षद कैलाश राठौर, वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
स्मृति दिवस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा उपाध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार ने तथा आभार वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती ने माना…!