
सांसद एवं विधायक ने किया पोठिया प्रखंड के कोल्था पुल का किया शिलान्यास
किशनगंज | पोठिया प्रखंड क्षेत्र के कोल्था से नवनदी जाने वाली पथ पर बनने वाली पुल का शिलान्यास किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद, एवं किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन, ने शनिवार को किया। पथ पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग राज्य योजना के तहत किया जा रहा है।
शिलान्यास के अवसर पर किशनगंज सांसद डॉक्टर जावेद आज़ाद ने बताया कि पुल के निर्माण हो जाने के बाद भोटाथाना पंचायत समेत कई गांव के लोगों को सीधे छत्तरगाछ एवं ठाकुरगंज को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग बन जाएगा। पुल के निर्माण से भोटाथाना नवनदी एवं अन्य गाँव से छत्तरगाछ बाज़ार की दूरी घट जायेगी और कहा के मैंने जितना पुल पुलिया का कार्य किशनगंज मे किया है पुरे बिहार मे किसी सांसद ने नहीं किया है आगे भी आपलोग साथ दीजिए ऐसे ही काम करते रहेंगे आपने देखा के कितनी नोकरिया युवा गण को मिल रही थी लेकिन नितीश कुमार NDA मे फिर से शामिल हो गए और नौकरी देने का काम रुक गया इसलिए हम सबको मिलकर इस सरकार को हटाना है राहुल गांधी जी को आगे बढ़ाना है।
किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र में कई पुलों का निर्माण किया जा रहा है। दो वर्षों के अंदर जहां भी नदी पर पुल की जरूरत है। वह भी पूरी कर दी जाएगी। और कहा के हम किशनगंज से दो कांग्रेस के चुने हुए उम्मीदवार माननीय सांसद एवं विधायक की जुगलबंदी पुरे बिहार सहित देश मे भर मे चर्चित है क्यूंकि हम दोनो मिलजुल कर इलाके के मुद्दों को उठाते है और अपने क्षेत्र के लिए काम लेकर आते है उन्होंने पुल निर्माण कर रहे संवेदक से गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करने की बात कही।
इस अवसर पर किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू, भोटाथाना मुखिया मरगूब आलम, कोल्था मुखिया अबदुत तव्वाब, कोल्था समिति फज़ले हक़, स्थानीय वार्ड सदस्य जिल्लु रहमान उर्फ़ बुद्धू, राजद नेता पथलूद्दीन, कांग्रेस नेता इल्यास, इस्लाम अंसारी, राजा, शाहबाज़, देवानंद ठाकुर, सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।