
जीत से सपाई व कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए मगन
लालगंज, प्रतापगढ़। लोकसभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के सांसद निर्वाचित होने पर बुधवार को भी रामपुर खास में सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता मगन दिखे। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे से मिलकर जीत की खुशी साझा की। सांगीपुर में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, राजू मिश्र, रामबोध शुक्ल, डॉ. अमिताभ शुक्ल, सुधाकर पाण्डेय के साथ कांग्रेसियों को जीत की खुशी में दिन भर मगन देखा गया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की। इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह गुडडू, त्रिभु तिवारी, महेन्द्र सिंह आदि रहे। कुम्भीआइमा में प्रभात ओझा, राहाटीकर में महेन्द्र सिंह, मंगापुर में पवन शुक्ल व शिवभीख सिंह तथा रामपुर बावली में भुवनेश्वर शुक्ला, राकेश चतुर्वेदी, डा. चन्द्रेश सिंह, कल्लू पाण्डेय, शीतला प्रसाद दुबे, राजू सिंह को भी सपा सांसद के रूप में डॉ. एसपी सिंह पटेल की जीत पर मगन देखा गया। लालगंज में सपा नेता टीपी यादव, रामधन यादव, प्रवीण यादव, मिथलेश मिश्र, सैयद सफीक ने पार्टी के सांसद बनने पर डॉ. एसपी सिंह पटेल को बधाई देते दिखे। रानीगंज कैथौला में कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, सचीन्द्र शुक्ल, सत्येन्द्र सिंह, अमावां में मुरलीधर तिवारी, सिंटू मिश्र, संतोष पाण्डेय, धीरेन्द्र पाण्डेय, धारूपुर में मोनू पाण्डेय, आदित्य तिवारी, बबन पाण्डेय, गौरव केसरवानी, आशीष मोदनवाल ने सपा सांसद की जीत को प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में विकास की जीत करार दिया।