
पेड़ काटने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डण्डे, सत्रह के खिलाफ क्रास केस
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट को लेकर सत्रह आरोपियों के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के कोड़रा मांदूपुर निवासी स्व. विन्देश्वरी प्रसाद के पुत्र शिव नारायण दुबे ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पडोसी बृजकिशोर दुबे व उनके परिवार के सदस्यों ने बीती तीन जून को रंजिशन गालीगलौज करते हुए घर में घुसकर मारापीटा। तहरीर में पीडित ने कहा है कि आरोपियों ने उसके दरवाजे नीम के पेड़ को जबरन काटने पहुंचे। विरोध करने पर गाली देते हुए पीड़ित व परिवार के सदस्यों को आरोपियो ने चुटहिल कर दिया। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर बृजकिशोर तथा नीलम, नीरज व सौरभ एवं राज नारायण तथा राजेश दुबे के खिलाफ बलवा समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के बृजकिशोर दुबे ने भी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपित शिव नारायण दुबे, अनीता, शिवांश, राकेश, सरिता व शिवप्रकाश दुबे, रामकृपाल दुबे, सुकन्या, ओमप्रकाश, सूर्यप्रकाश, ओमप्रकाश मिश्र ने रंजिशन उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि आंधी तूफान में पीडित के घर के पास नीम का पेड़ गिर गया था उसे हटाने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शिवप्रकाश समेत ग्यारह के खिलाफ मारपीट व जानलेवा धमकी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह का कहना है कि घटना को लेकर क्रास केस दर्ज किया गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।